दिनों दिन बढती महंगाई और बढ़ती जरूरतों के कारण आपकी जेब धीरे धीरे ढीली हो ही जाती होगी। पैसा आता
है लेकिन टिकता नहीं है सबकी यही समस्या बनी रहती है। हर इंसान यह सोचता है कि किस प्रकार धन कमाया जाए और कैसे उसकी आमदनी अच्छी रहे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ कारगर उपाय जिनसे आपको धन सम्बन्धी बाधाओं से परेशां नहीं होना पड़ेगा :
1. अगर आपको कोई किन्नर मिले तो उसे कुछ धन दान करें और उससे वापसी में से उसके पास रखा हुआ सिक्का मांग ले ( आपके द्वारा दिए धन में से नहीं) और
इसे ले जाकर अपने गल्ले में डाल दें।
2 .गुरुवार को किसी मंदिर में लगे तुलसी के पौधे के आस पास की घास उखाड़ लें, इसके बाद इसे किसी पीले कपडे में बांधकर अपने व्यापार स्थल पर लाकर रख दें, आपके व्यापार में वृद्धि होगी।
3. शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अपने सामर्थ्य के अनुसार चावल शिवजी के मंदिर में लेकर जाएँ और अपने दोनों हाथों में चावल भरकर अर्पण कर देवें, बचा हुआ चावल निर्धनों में दान कर देवे।
4. प्रत्येक शुक्रवार को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएँ और निम्नलिखित मन्त्र का जाप करें मन्त्र :
ॐ श्रीं श्रीं श्रीं
5.
जब भी बैंक में पैसे जमा करवाने जाएँ नीचे दिए गये मन्त्रों
का मन ही मन स्मरण करें।
ऊं महालक्ष्म्यै नम:
ऊं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:
ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:
ऊं विष्णवे नम:
ऊं नमो नारायण:
इन मन्त्रों के स्मरण से आपको धन की परेशानी नहीं होगी।