जब भी कोई अपना नया व्यवसाय खोलता है तो उसे बस इस बात की फ़िक्र लगी रहती है की उसका व्यवसाय अच्छा चले कोई रुकावट नहीं आ पाए . इसकी वजह से वह सदैव ही परेशान रहता है, और धीरे धीरे परेशान होते होते वह बीमारी हो जाता है क्यों की जहा चिंता होती है वहा चिता अवश्य ही साथ मे होती है .आज हम आपको इन बातो से छुटकारा किस प्रकार ले सकते है इस बारे मे बतायेंगे.......
1. अपने व्यवसाय स्थल पर 3 किलो फिटकरी किसी चीनी मिटटी की प्लेट मे खुली रखे . इससे आपका व्यवसाय कभी रुकेगा नहीं .
2. विशेष उपाय हेतु 3 किलो नमक एक लाल मटकी मे रखे और इसे अपने सोने वाले कमरे मे रखे इससे चिंताए दूर होगी और सभी समस्याओ से मुक्ति मिलेगी .
3. दिवाली की शाम को अशोक के पेड़ के नीचे गाय के घी का दीपक जलाये और गंगाजल, अक्षत, चन्दन, बिल्वपत्र और पुष्प एवं 11 लड्डू चढ़ाये . ऐसा करने से समस्त प्रकार की चिंता दूर हो जाती है .
4.अशोक के पेड़ की 3 पत्ती को तोड़कर मुहं मे चबाने से भी चिंताग्रस्त आदमी चिंता रहित हो जाता है .
5. कच्चा दूध मे चीनी मिलाकर 7 शनिवार जामुन के पेड़ मे चढ़ाये और इसका आरम्भ शुक्ल पक्ष से करना और भी उचित होता है .