आज मन प्रसन्न रहेगा। दैनिक गतिविधियों में तेजी आएगी और काम-काज की स्थितियों में सुधार होगा। आज एक तरफ व्यवसाय में कोई अच्छी बात देखने को मिल सकती है तो दूसरी तरफ धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी। कहीं देव दर्शन के लिए आप जा सकते हैं या महत्वपूर्ण या धार्मिक व्यक्तियों से मेल-मुलाकात कर सकते हैं।
दोपहर बाद से व्यावसायिक गतिविधियों की प्रधानता हो जाएगी। आज कामकाज की अधिकता होने से समय ज्यादा देना पड़ेगा और देर रात तक भी नौकरी या व्यवसाय की बातें करते रहेंगे। व्यस्त होने के कारण व्यवहार में कहीं कोई गलती नहीं हो जाए, इसका ध्यान रखना उचित रहेगा। विरोधी पक्ष इस समय सक्रिय है अत: सावधानीपूर्वक कार्य करने से रक्षा भी हो सकेगी और कामकाज में भी सुधार आएगा।