समय शानदार चल रहा है। इन दिनों स्वाभिमान का भाव रहेगा तथा आप भौतिक सुख-साधनों एवं धन व ऐश्वर्य से संपन्न रहेंगे। सरकार व उच्चाधिकारी वर्ग से संपर्क बना रहेगा। इन दिनों आप नवीन सिद्धान्तों व मूल्यों का प्रतिपादन करने में समर्थ रहेंगे। लेखन, संपादन या गणिक के क्षेत्र में अधिकाधिक सफलता मिल सकती है।