समय आज मध्यम ही रहेगा। कल सायंकाल से ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके पक्ष में आ जाएगी। कला एवं संगीत के क्षेत्र में आपका रूझान रहेगा। अपनी संगत पर ध्यान दे, गलत संगति से बचना होगा अन्यथा बदनामी झेलनी पड़ सकती है। मित्रों के प्रति आपके मन में निष्ठा के भाव बने रहेंगे। किसी मामले को लेकर घर-परिवार के बाहर मतभेद उजागर हो सकते हैं। विचारों में असंतुलन बना रहेगा जिससे दृढ़ निर्णय लेने में आप संकोच का अनुभव करेंगे।