कामकाज में तेजी आएगी। अचानक कार्य विस्तार होगा। आज उस दिशा में कोई विशेष कदम उठाएंगे। आर्थिक दबाव बना रहेगा, लाभ हानि का कोई अनुमान नहीं लगेगा परन्तु आप अधिक आय के लिए कोशिश करते रहेंगे। सुख-सुविधाओं पर बहुत ध्यान देंगे। घर में सजावट का सामान या यंत्र लाने की योजनाएं बनाएंगे व अमल में ले आएंगे। कार्य क्षेत्र में छोटी-मोटी असहमति चल सकती है परन्तु आज उन सबको दरकिनार करके अपना काम करेंगे। माता से नजदीकी बढ़ेगी। उनका समय अच्छा चल रहा है। पिता के स्वास्थ्य की चिंता करनी होगी। कारोबारी यात्रा लाभदायक रहेगी परन्तु पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करें।