समय विशेष लाभ का बना है। आर्थिक ही नहीं, अन्य क्षेत्रों में फायदा होगा। किसी खास काम में जोश के साथ जुट जाएंगे और पूरी ऊर्जा लगा देंगे। भूमि-भवन के मामले में विशेष गति आएगी, आप कुछ खास काम करने की सोच सकते हैं। कानूनी विवाद में आपको नये तर्क मिल जाएंगे और मामला आपके पक्ष में जा सकता है। भागीदारी के मामले में मतभेद होने के बाद भी एक-दो मामलों में सहमति हो जाएगी और आपका काम आगे बढ़ेगा। कुटुम्ब के मामले यथावत चलेंगे। आज धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेना पड़ सकता है या किसी बड़ी दावत में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। किसी व्यक्ति से वांछित सहयोग मिल जाएगा। यात्रा शुभ रहेगी परन्तु पूर्व दिशा में नहीं करें।