मिथुन 30 नवंबर राशिफल : समय बहुत कठिन, श्रम के बाद भी पूरा परिणाम नहीं मिल पा रहा

समय मिश्रित प्रभाव वाला है। बहुत कठिन श्रम के बाद भी पूरा परिणाम नहीं आ पा रहा है। लाभ भी सीमित मात्रा में आएगा। आपकी कार्य दक्षता बढ़ेगी बल्कि काम के घंटे बढ़ेंगे परन्तु काम बिखरा-बिखरा रहेगा। योजनाबद्ध काम करने के लिए आपको बाहरी सलाह की आवश्यकता है। आर्थिक तनाव भी रहेगा यद्यपि आज अचानक लाभ भी हो सकता है। कहीं से भी आए हुए धन को आप स्वीकार कर लेंगे। भाई, बहिनों को लेकर चल रही योजनाओं में कोई समस्या बनी रहेगी, आप उनका समाधान नहीं खोज पाएंगे। आज धार्मिक कामों में या पूजा-पाठ में मन लगेगा। आज पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करें।