नौकरी या व्यवसाय में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। आसपास के लोगों में आपकी प्रतिष्ठा बहुत बढ़ जाएगी। नया उत्तरदायित्व मिल सकता है परन्तु काम-काज करते समय साथ के लोगों को नाराज करना उचित नहीं है। चाहे घर में और चाहे कार्यालय में कलह की स्थितियां उत्पन्न होंगी। किसी प्रमुख निर्णय को लेकर आप भ्रम की स्थिति में रहेंगे।
कोई महत्वपूर्ण अवसर भी हाथ से निकल सकता है। आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा रहेगा। व्यवसाय को पकड़े रखने में दिक्कत आएगी। पिता के लिए समय ठीक है उन्हें लाभ होगा परन्तु माता के स्वास्थ्य के लिए कष्टकारी समय है। दवाइयां भी खानी पड़ेंगी और मानसिक कष्ट भी रहेगा।