किसी काम में सफलता को लेकर आप महत्वकांक्षी हो जाएंगे। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और सफलता भी दिखने लगेगी। आज आपको कहीं से आलोचना सुनने को मिल सकती है परन्तु आप इसकी परवाह नहीं करेंगे। घर-कुटुम्ब के मामलों में आप ज्यादा पंचायती नहीं करें अन्यथा बुरे बनेंगे और आपकी राय पूरी तरह नहीं मानी जाएगी। कामकाजी यात्रा करने का अवसर आएगा तो उसे स्वीकार कर लें। यात्रा का खर्चा आराम से निकल जाएगा।
संतान को लेकर मन ही मन में चिंता रहेगी और उनके भविष्य को लेकर आप अन्य लोगों से भी मशविरा कर सकते हैं। आज थोड़े प्रयास में आर्थिक सफलता बढ़ जाएगी परन्तु ऐसे कार्यों का त्याग कर देना पड़ेगा जो निरुद्देश्य हों या जिनसे लाभ नहीं हो। नौकरी में अधिक उत्तरदायित्व मिलेगा।