आर्थिक लाभ को लेकर की जा रही गणित पार जाएगी क्योंकि जो भी उपाय आप करेंगे, उनका परिणाम आएगा। तिकड़म अपनाने की आवश्यकता नहीं है। किसी विशेष काम में अड़चन आने पर आपको सहयोग मिल सकता है। विरोधी पक्ष की बाधाएं बनी रहेंगी परन्तु लोगों के सहयोग-समर्थन से अपना काम निकाल लेंगे।
यात्रा के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है, स्थगित कर देना ही बेहतर है। व्यक्तिगत रिश्तों में समय आपके पक्ष का बना है। घटनाक्रम अनुकूल रहेगा और आप कोई सार्थक वार्ता कर सकेंगे। साझा भाव से काम करने में लाभ रहेगा। व्यावसायिक भागीदारी में छोटी-मोटी घटनाओं का ध्यान रखना जरूरी है। व्यवसाय के किसी बात को पहले ही खोल लेना उचित रहेगा। पारिवारिक मित्रों से आर्थिक मदद मिल सकती है।