आज प्रात: से ही मन प्रसन्न रहेगा। किसी काम के सम्पन्न हो जाने की उम्मीद हो जाएगी। आर्थिक लाभ की स्थितियां बनेंगी परन्तु फिर भी कोई न कोई कमी रह जाएगी। काम-काज की स्थितियों में सुधार होगा। न केवल घरेलू काम-काज में बल्कि बाहर के काम-काज में भी मन लगेगा। किसी विशेष बात को लेकर आपको लोगों का समर्थन मिल जाएगा। एक तरफ आपके काम-काज की शैली में साधारण सा परिवर्तन आएगा और आप कोई ऐसा काम कर पाएंगे जिससे आपका नाम बढ़े तो दूसरी तरफ अपने से वरिष्ठ लोगों का समर्थन मिल पाएगा। व्यवसाय में विरोधी लोगों को लेकर नीति संबंधी कोई परिवर्तन कर सकते हैं, उसका तुरन्त ही लाभ मिलेगा। कोई स्थानीय व्यावसायिक यात्रा कर सकते हैं परन्तु उत्तर दिशा की यात्रा से परहेज करें।