आर्थिक स्थिति थोडी सी कठिन रहेगी। जहां से पैसा आना है, वहां से समय पर नहीं आ पाएगा। किसी तरह से अपना काम चला पाएंगे। मौखिक आश्वासन मिलेंगे परन्तु तुरन्त कोई मदद नहीं मिल पाएगी। आज यात्रा का दबाव रहेगा परन्तु यात्रा का स्थगित कर देना ही ठीक रहेगा। कामकाज का दबाव थोड़ा कम रहेगा। घर-परिवार के साथ अधिक समय निकाल पाएंगे। घरेलू कामों में रुचि लेने का दिन है। कई दिनों बाद ऐसा लगेगा कि नौकरी या व्यवसाय के अलावा अन्य बातों पर भी ध्यान देना जरूरी है। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। किसी निकटवर्ती व्यक्ति से प्रेरणा मिलेगी और इसके कारण आपकी भावनाओं में भी परिवर्तन आएगा। आज शाम के बाद समय में अचानक सुधार है। किसी निकट रिश्तेदार से बिगड़े हुए संबंध सुधरने के संकेत हैं।