मीन 28 अक्टूबर राशिफल: आज शानदार समय बना हुआ है, शुभ समाचार मिलेंगे

आज शानदार समय बना हुआ है। शुभ समाचार मिलेंगे। अप्रत्याशित कोई कार्य बनेगा, साथ ही पुराना रूका हुआ पैसा वसूल होगा। किसी मामले में विवाद चल रहा हो ता आपको विजयश्री हासिल होगी। मनोरंजन, खेलकूद, आमोद-प्रमोद, विवाहादि कार्यो में अधिकाधिक समय व्यतीत करेंगे। पूर्व में जिस कार्या के लिए भागदौड़ की थी अब उसका उचित परिणाम मिल जाएगा। अपने काम को बुद्धिमानी से सम्पन्न करेंगे कि उसके मजबूती और ख्याति भी मिलना सुनिश्चित होगा।