आज समय पक्ष का नहीं है। सुविधाओं में कमी आएगी। जो लाभ मिल रहे थे , अब वह रूक जाएंगे। मेहनत और परिश्रम का फल पूरा नहीं मिलेगा, जिससे चिंताएं बनी रहेगी। मंदी का असर आपके व्यवहार पर भी देखने को मिलेगा। शत्रु और विरोधी सक्रिय रहेगा। आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है। आज की अपेक्षा कल का दिन अधिक श्रेष्ठ है अत: उचित नहीं होगा कि जरूरी कार्य को कल पर रखें। आज की समस्या का निदान आज हो जाना सुनिश्चित है। लाभ की मात्रा में बढ़ोतरी होगी।