वृश्चिक 28 नवंबर राशिफल : हाथ में पैसा आकर भी उसको उपयोग में नहीं ले पाएंगे, आज कोई निर्णय न ले, कल तक इन्तेजार करें

आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए आपके प्रयास आधे-अधूरे रहेंगे। हाथ में पैसा आकर भी उसको उपयोग में नहीं ले पाएंगे। जितने अधिक व्यक्तियों से आपका मिलान होने वाला है, उसमें एक या दो व्यक्ति की आपके काम के हैं। चन्द्रमा अधिक अनुकूल नहीं है इसलिए आज वाला निर्णय कल के लिए स्थगित कर देना ही उचित रहेगा। सरकारी दफ्तरों में आज आपके कामकाज बनने में बाधा रहेगी। लोग कोई न कोई बहाना लगा देंगे। किसी काम को बनाने की जिद में आप विवाद में नहीं पड़ें। इस समय क्रोध नहीं करने का लाभ बाद में मिलेगा। व्यक्तिगत जीवन में थोड़े बहुत तनाव बने रहेंगे। आप मानसिक रूप से किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। अपने लाभ को बढ़ाने के लिए आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास सफल हो सकते हैं।