मकर 28 नवंबर राशिफल : घरेलू कलह से परेशान रहेंगे, आर्थिक लाभ के प्रयासों में बाधा आएगी

घरेलू कलह से परेशान रहेंगे। किसी छोटी सी बात का बड़ा बतंगड़ बन जाएगा। आर्थिक लाभ के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें भी बाधा आ जाएगी। मानसिक अशांति के कारण आपका ध्यान मुख्य कार्य से हटा हुआ रहेगा जिसके कारण हर काम अधूरा रहेगा। घर जैसी चिंता बाहर व्यवसाय में भी रहेगी परन्तु व्यावसायिक प्रतिस्पद्र्धा आज का दिन अनुकूल है। थोड़ा सा भी कौशल दिखाया तो आय बढ़ सकती है परन्तु आय में उचित-अनुचित माध्यम का ध्यान रखना जरूरी है। संतान के लिए समय शुभ जा रहा है, उनको व्यवसाय में लाभ होगा। आज मित्रों के साथ मौज-मस्ती में थोड़ा समय बिताएंगे, खर्चा आपका ही होगा। सरकारी दफ्तरों से आज काम बनाना आसान रहेगा। घरेलू समस्याओं से निजात पाने के लिए पूजा-पाठ का समय बढ़ा देना उचित रहेगा।