दिनभर मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। चाहकर भी कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे। अपना खुद का किया हुआ कोई काम राह में बाधा बन जाएगा और दिनभर असंमजस की स्थिति में रहेंगे। नौकरी या व्यवसाय दोनों में ही समय थोड़ा कठिन है और किसी अप्रिय स्थिति से बाहर आने में आपको सारा दिन लग जाएगा। घर-कुटुम्ब के विवादों से दूर रहने में ही सार है। व्यावसयिक मामलों में थोड़ी सी अनुकूल स्थिति आ सकती है परन्तु इसके लिए आपको विस्तार योजनाओं पर ध्यान देना होगा। बाहरी शहरों से आय बढ़ सकती है और इसके लिए आपको बड़े प्रयास भी करने होंगे। विस्तार योजनाओं पर धन की आवश्यकता है। दैनिक कामकाज में कुछ कठिनाइयां रहेंगी। अपनी छवि सुधारने के लिए जरूरी उपाय करने होंगे। माता और पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।