वृषभ 27 अक्टूबर राशिफल: कार्य को बनाने के लिए किसी का सहयोग लेना पड़ेगा

ग्रहों की अनुकूल स्थिति बनने में अभी दो दिन का समय लगेगा लेकिन जो पूरी तरह विपरीत समय चल रहा था अब उसमें आंशिक सुधार अवश्यक हो जाएगा। अपने कार्य को बनाने के लिए किसी का सहयोग लेना होगा। हो सकेता है भागदौड़ के बाद सफलता नहीं मिले लेकिन इससे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं हैं, आगे समय अनुकूल रहेगा। सन्तान के कामले में थोड़ी चिंता अवश्यक रह सकती है लेकिन उस चिेंता का समाधान जल्दी ही निकल आएगा। किसी काम में अवरोध आने से मानसिक उद्वेग बना रहेगा।