शानदारा ग्रह स्थिति बनी हुई है। व्यापार से जुड़े राहुए लोगो को यथोचित लाभ प्राप्त होगा जिससे आर्थिक संकट का समाधान होगा। इन दिनों आपको किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सम्पर्क में आने का असवर प्राप्त होगा जो आगे आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। लोग आपकी रीति-नीति की प्रशंसा करेंगे। आलोचना करने वालों को सबक मिलेगा। विरोधी को आपके समक्ष झुकना पड़ जाएगा। कोई विवाउद चल रहा हो तो निर्णय आपके पक्ष में ही रहेगा। ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके पच में बनी है।