चन्द्र की प्रतिकुलता बनी है। शनिदेव आपसे रूठे हुए है। आपके अपने ही लोग कार्य को उलझाने का प्रयास करेंगे। आपके अपने ही कार्य की अनदेखी हो सकती है। विरोधी से बचकर चलना होगा, वह आपको गुप्त रूप से किसी कार्य में फंसाने की कोशिश कर रहा है। आपका जरूरी काम व्यर्थ के कार्यो में व्यतीत होगा। दूसरों के प्रपंच से बचना होगा। कोई कड़वी बात सामने आ सकती है। किसी वस्तु को रखकर भूलने की आदत में सुधार करें अन्यथा नुकसान भुागता पड़ जाएगा।