आज आकाशीय ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके अनुकूल बन गई है। जिस कार्य को बनाने के लिए आपने प्रयास किए थे उसकी क्रियान्विति होने का समय आ गया है। जो लोग आपे नाराजगी बनाए हुए थे अब उनकी उदासी दूर होगी। विरोधी का झुककर आपके समक्ष समझौता करना पड़ेगा। व्यापार में नए करार हो सकते है। अपनी जान पहचान व जनसम्पर्क के द्वारा आप कठिन से कठिन कार्यो को आसानी से सम्पन्न कर लेंगे। पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी।