धनु 27 नवंबर राशिफल : विनम्रता आपको लाभ देगी, धार्मिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा जाने वाला है

कार्य स्थान पर आपका प्रभाव बढ़ेगा और आपके प्रस्ताव स्वीकार कर लिए जाएंगे। आप जिस ढंग से सोच रहे हैँ और काम कर रहे हैं, लोग उसे उस ढंग से स्वीकार नहीं करेंगे परन्तु आपके कार्य को मान्यता मिल जाएगी। सरकारी लोगों की तरफ से थोड़ी बाधा आने वाली है, किसी कार्य के लिए भुगतान करने लिए आपको बड़ी परेशानी आएगी और आप दबाव में रहेंगी। किसी एक स्थान पर नीचा भी देखना पड़ सकता है। लोगों से अपना व्यवहार स्वयं ही तय करें। आज का व्यवहार आपके कल ही काम आने वाला है। नौकरी में आपका प्रभाव बढ़ेगा परन्तु आपसे ईष्र्या करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी। विनम्रता आपको लाभ देगी और इसी से आपकी पदोन्नती होगी। धार्मिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा जाने वाला है परन्तु किसी कार्य के कारण मन में ग्लानि का भाव बना रहेगा।