मिथुन 27 नवंबर राशिफल : लाभ का समय, प्रतिष्ठा मिलेगी और व्यवसाय भी बढ़ेगा

लाभ का समय है। आज आप जो कुछ भी करेंगे, उसमें प्रतिष्ठा मिलेगी और व्यवसाय भी बढ़ेगा। बुद्धिजीवी कार्यों में ज्यादा मन लगेगा और इसी तरह के लोग आपसे ज्यादा सम्पर्क करेंगे। स्थानीय भागदौड़ हो सकती हैं। यात्रा का दबाव बहुत ज्यादा रहेगा परन्तु आप बिना व्यावसायिक हितों के कोई यात्रा नहीं करें। आपके नित्य प्रति के खर्चे लगातार बने हुए हैं और उन्हें आप रोक भी नहीं पाएंगे। संतान के लिए आज का दिन शुभ है, वे जिस काम में हाथ डालेंगे सफलता मिल जाएगा। आपकी प्रगति देखकर कई लोग ईष्यालू हैं अत: सावधान रहना होगा। व्यवसाय में जो चल रहा है, उसे सम्भालने के लिए आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। बाहरी शहरों में आप ज्यादा सफल हो पाएंगे अत: वहां पर ध्यान केन्द्रित करें। यदि नौकरी करते हैं तो जनसम्पर्क बढ़ेगा, नए सम्पर्क लाभ देंगे।