शानदार ग्रह स्थिति बनी हुई है। व्यापार से जुड़े हुए लोगो को यथोचित लाभ प्राप्त होगा जिससे आर्थिक संकट का समाधान होगा। इन दिनों आपको किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सम्पर्क में आने का अवसर प्राप्त होगा जो आगे आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। लोग आपकली नीति-रीति की प्रशंसा करेंगे। आलोचना कराने वालों को सबक मिलेगा। विरोधी को आपके समक्ष झुकना पड़ जाएगा। कोई विवाद चल रहा हो तो निर्णय आपके पक्ष मेमं ही रहेगा। ग्रहस्थिति पूरी ातमरह आपके पक्ष में बनी हैं।