आज बहुत शानदार समय चल रहा है अत: जो करना है शीघताशीघ्र कर लें। आज सायंकाल से पूर्व कार्यों का सम्पादित कर ले, आगे ऐसी ग्रहस्थिति नहीं मिलेगी। क्योंकि कल से चन्द्र की प्रतिकुलता बनने वाली है। आपने जो पूर्व में निवेश किया था अब उसके सार्थक परिणाम मिलेंगे। इच्छानुकूल लाभ की प्रापित होगी। किसी नवीन वस्तु पर धन खर्च करना पड़ सकता है। आज जैसा शानदार समय मिलना मुश्किल है। अपने निजी कार्य को प्रथम प्राथमिकता देते हुए आगे बढऩे का प्रयास करेंगे तो सफल रहेंगे।