आज की अपेक्षा कल का दिन बहुत शानदार है। कल से सितारे बुलंदी पर आ जाएंगे। पुरानी और नई सभी प्रकार की समस्याओं का निदान हो जाएगा। सायंकाल से ग्रहस्थिति आपके पक्ष में बनने वाली है जिसका परिणाम कल से मिलना शुरु हो जाएगा। जरूरी कार्य की कल पर रखना दिन में रहेगा। आज आंशिक सफलता मिलने के योग है। आज आश्वासन अधिक मिलेंगे। किसी विशेष कार्य को संपन्न करने के लिए जोड़-तोड़ बैठाना पड़ सकता है अथवा किसी भी सिफारिश कराने की बात आ सकती है लेकिन आगे आने वाला समय बहुत शानदार आ रहा है।