आज सुबह से मन में थेाड़ा तनाव रहेगा और विवादों से बच के रहना ही ठीक रहेगा। आपसी वार्ताओं में कड़वाहट नहीं आए तभी अच्छा है। दैनिक कामकाज के दौरान आपका कार्यकौशल बढ़ेगा और कुछ नया करने या सीखने को मिलेगा। नौकरी करते हैं तो बॉस प्रसन्न रहेंगे। आपकी प्रशंसा का दिन है परन्तु अपने सहयोगियों को श्रेय दिलाना अच्छा रहेगा। बाहरी शहरों से ठीक-ठीक आय हो सकती है परन्तु उसके लिए आपको अत्यधिक कोशिश करनी होगी। टेलीफोन वार्ताएं अच्छा परिणाम ला सकती हैं। व्यावसायिक विवाद को हर हालत में टालने की कोशिश करें क्योंकि आज तनाव बढ़ाना ठीक नहीं। वाहन संबंधी कुछ असुविधा सकती है या यात्रा कार्यक्रम में थेाड़ी बहुत बाधा हो सकती है परन्तु दिए गए कार्य को निर्धारित समय में ही पूरा करने में सार है। आज दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करें।