वृषभ 26 दिसंबर राशिफल: इन दिनों कामकाज को लेकर मन में भारी असंतोष रहेगा, आप कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं

इन दिनों कामकाज को लेकर मन में भारी असंतोष रहेगा। आज किसी बकाया काम को करने की जिद में रहेंगे और अन्य लोगों से भी इस तरह की बात करेंगे। साझा भाव से काम करने से लाभ होगा। व्यावसायिक भागीदारी लाभ दे सकती है। आप कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। लेनदेन की परिस्थितियां थोड़ी कठिन रहेंगी। रुपए के इंतजाम में आप थोड़ा सफल हो जाएंगे परन्तु परिस्थितियां यथावत रहेंगी और विशेष इंतजाम में जुटना पड़ेगा। व्यवसाय में कोई साहसी फैसला लेना पड़े तो आप ले सकते हैं। स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखें, एसिडिटी से परेशानी हो सकती है।