चन्द्र की प्रतिकुलता बनी है। शनि की नाराजगी पहले से ही बनी है। व्यर्थ के कार्यो में समय व्यतित होगा। उदासी ओर थकान बनी रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। विरोधी इन दिनों आप पर हावी होने का प्रयास करेगा। जो लोग आपके अधीन कार्यरत है उनका व्यवहार भी ठीक न रहने से आप तनाव में रहेंगे। बचैनी बढ़ सकती है। आप चाहकर भी उनसे जरूरी कार्य समय पर नहीं करा पाएंगे। परिवारा के लोग भी आपके आदेशों की अवहेलना करेंगे। किसी से विवाद बढ़ सकता है। दो दिन बाद समय अनुकूल है।