चन्द्र की प्रतिकुलता बनी रहेगी। इन दिनों किसी से उलझने की अपेक्षा दिमागी संतुलन बनाकर यथोचित निर्णय लेना होगा। लापरवाही से किया गया कार्य हानि पहुँचा सक ता है। यदि आवेश में आए तो हानि की मात्रा और भी बढ़ जाएगी। थकान और बेचैनी बनी रहेगी। स्वास्थ्य का पक्ष नरम बना रहेगा। काम की अधिकता बनी रहेगी। दुरस्त यात्रा को टालने का प्रयास करना होगा। सहजता से बन रहे कार्य में एकाएक रूकावटें आ जाएगी। बनता हुआ कार्य रूक जाएगा। अच्छे समय के लिए दो दिन इन्तजार करना होगा।