ग्रह स्थिति सााधारण ही है, दो लाभ तीन खर्च वाली स्थिति बनी रहेगी। आर्थिक स्थिति मे थोड़ा सुधार अवश्य होगा लेकि न परिवार के मामलों पर खर्च करना पड़ सकता है। नई खरीददारी करने में व्यय की अधिकता बढ़ेगी। परिवार के बकाया मामलों में प्रगति होने के योग है। किसी खास चिंता का निराकरण हो जाएगा। जीवनसाथी से मतभेद रह सकता है । लेकिन उसके बावजूद भी प्रेम में कमी नही आएगी। अधिक जोड़-तोड़ करने प्रयास ना करें, अन्यथा बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है।