धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर आ रही है। आप जिस समस्या से कल तक उलझे हुए थे, अब उसमें काफी कुछ राहत मिलेगी। किसी की सहायता से जरूरी काम में प्रगति कर लेगे। पूरी तरह आकाशीय ग्रहस्थिति पक्ष में आने में अभी दो दिन का समय लगेगा। आज किए गए प्रयास का परिणाम आगे निश्चित ही मिलेगा। अपने काम मे लग जाए, सफलता मिलना प्रारम्भ हो गई है। थोड़ी बहुत स्वास्थ्य कि चिंता रहेगी, लेकिन हानि की कोई सम्भावना नहीं है।