ग्रहस्थिति पूरी तरह आपके पक्ष में चल रही है। जो करना है मध्याह्न पूर्व पूरा कर लें। आगे आने वाला समय पक्ष का नहीं रहेगा। अगले दो दिन मुश्किल भरे होंगे अत: आपकी समझदारी इसी में है कि अच्छे समय का अधिकाधिक सद्पयोग करते हुए अपने जरूरी काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर लें। आज अपने व पराए सभी लोगों का पूर्ण सहयोग मिल जाएगा। नौकरी में आपके पक्ष को विशेष बल प्राप्त होगा। मांगलिक कार्य संपन्न होंगे लेकिन जो करना है जल्दी ही करें।