वृश्चिक 24 अक्टूबर राशिफल: आज की अपेक्षा कल का दिन शानदार, लाभ-हानि का पलड़ा समान ही रहेगा

आज की अपेक्षा कल का दिन बहुत शानदार रहेगा। वैसे आज सायंकाल से ही आकाशीय ग्रहस्थिति आपके पक्ष में आ रही है। कल से तो पूरी तरह आप विपरीत परिस्थितियों पर काबू पाने में सफलता अर्जित कर लेंगे। आज दो लाभ, तीन खर्च वाली स्थिति बनी रहेगी। लाभ-हानि का पलड़ा समान ही रहेगा। आशानुकूल लाभ मिलने का संदेह है लेकिन आज का परिश्रम आगे निश्चित ही बहुत अच्छा लाभ देने आ रहा है अत: आप अपने लक्ष्य में जुटे रहें, सफलता शीघ्र ही आपके कदम चूमेगी।