कुंभ 24 नवंबर राशिफल: आज दिनभर भागदौड़ करेंगे, दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे

कामकाज की परिस्थितियां बहुत कठिन हो जाएंगी। आज दिनभर भागदौड़ करेंगे और अपने जनसम्पर्क का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। एक-दो व्यक्तियों को लेकर आप मन ही मन परेशान रहेंगे और किनारा करने की सोच लेंगे। यदि ज्यादा ही अड़चन ही रही तो आप किसी चलते हुए काम को बीच में ही छोडऩे की सोच सकते हैं। नौकरी में समय अच्छा गुजरेगा। बॉस प्रसन्न रहेंगे। दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे। बकाया काम को निपटाने के लिए विशेष अभियान चला सकते हैं। किसी एक काम के पूरा हो जाने पर मन बहुत प्रसन्न रहेगा और आप जोश के साथ किसी अन्य काम को पूरा करने में लग जाएंगे। व्यवसाय में विरोधी लोगों से तालमेल बैठा कर चलने में ही फायदा है। इससे काफी समय तक परेशानियां नहीं रहेंगी।