वृश्चिक 23 अक्टूबर राशिफल : लाभ-हानि का पलड़ा बराबर रहेगा, विरोधी कार्य में बाधा पैदा करेंगे

दो लाभ, तीन खर्च वाली स्थिति बनी है। लाभ-हानि का पलड़ा बराबर ही रहेगा। जिस काम के लिए आपने आशा बनाई थी हो सकता है वह काम आज नहीं बन पाए लेकिन आपके द्वारा की गई तैयारी व्यर्थ नहीं जाएगी। जिसके परिणाम आगे निश्चित ही मिलेंगे अत: आप अपने काम में पूरी तरह जुट जाए, सफलता मिलना सुनिश्चित है। विरोधी कार्य में व्यवधान पैदा करेगा।