समय साधारण ही है लेकिन इन दिनों आप अपने विवेक व बुद्धिबल के द्वारा कैसा भी कठिन भरा कार्य क्यों ना हो आसानी से पूरा कर लेंगे। उलझी हुई कोई समस्या सुलझ जाएगी। लक्ष्य प्राप्ति के लिए आपका प्रबल आने वाले समय में अवश्य ही सफलता दिलाएगा। सामाजिक और घरेलु मोर्च पर डटे रहे, सफलता आपके कदम चूमेगी। यदि आप संतान की चिंता के कारण परेशान है तो उसके काफी कुछ राहत मिलने की उम्मीद बनी है।