ग्रह स्थिति पक्ष की नही है, जिस काम में भी हाथ ड़ालेंगे वहाँ रूकावटे और अवरोध ही दिखाई देगा। आपके द्वारा किये गये उचित कार्यो का परिणाम भी नकारात्मक दिखलाई देगा। लाभ के आते- आते स्त्रोत बंद हो सकते है। हाथ में आया हुआ पैसा वापस जा सकता है। स्वास्थ्य पक्ष भी कमजोर बना हुआ है, स्वयं अथवा परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर व्यय करना पड़ सकता है। वाहन की गति धीमी रखें। जो लोग व्यवसाय से जुड़े हुए है, उन्हे बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता पडग़ी।