वृश्चिक राशि वालों के लिए आज चन्द्रानुकूलता बनी हुई है। फलस्वरूप पुराने रूके हुए कार्य आसानी से बनते चले जायेंगे। किसी से चल रहा मन-मुटाव और तनाव दूर होने की सम्भावना है। किसी प्रकार की समस्या को सफलता में बदलने का उचित अवसर आपको मिल जाएगा। आपके जीवन में प्रियजन और विरोधी दोनो ही इन दिनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जिससे आपको अपने कार्यो में आसानी से सफलता मिल जाएगी। व्यापारिक क्षेत्र में उन्नतिकारक परिवर्तन हो सकता है। समय आगे भी अनुकूल बना रहेगा, निश्चिंत रहे।