सिंह राशि वालों के लिए आज शानदार समय की शुरूआत हो रही है। यदि आप राज्यसेवा में है तो तरक्की व स्थानान्तरण के मामले अपने पक्ष में करवा सकते है। जो लोग व्यवसाय से जुड़े हुए है उन्हे निश्चित रूप से व्यवसाय में लाभ होगा। किसी समारोह आदि में भाग लेना पड़ेगा, जहां आपको उत्तम व्यंजनों का भी सूख प्राप्त होगा। चिंताओं से छुटकारा मिलेगा। रोजी, रोजगार व कैरियर के सम्बन्ध में समय एकदम अनुकूल रहेगा। पूरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा- तरा-ताजगी रहने से अपने काम के प्रति उत्साह बना रहेगा। विद्यार्थीयों को परीक्षा में सफलता मिलने की उम्मीद है।