मिथुन 20 अक्टूबर राशिफल : लाभदायक स्थिति बनी रहेगी, प्रभूत्व बढ़ेगा

मिथुन राशि वालों को आज प्रत्येक कार्या में सुविधा मिलेगी। पुराने मित्रों का अच्छा सहयोग मिल जाने से काम आसानी से बनते चले जाएंगे। किसी जरूरी काम के लिए यात्रा करना चाहते है तो पूरी तरह अनुकूल है। आपके द्वारा कुछ उत्साहवर्धक कार्य भी सम्पन्न होंगे जिससे आपकी शोहरत बढ़ेगी। अपने-पराये सभी का पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा। लाभदायक स्थिति अभी बनी रहेगी। प्रभूत्व बढ़ेगा। सफलता के साधन मिलते चले जाएंगे और परिश्रम का उचित प्रतिफल भी मिलेगा। इन दिनों आप दूसरों के जीवन में खुशियां लाने का भी प्रयास करेंगे।