मकर राशि वालों के ग्रह नक्षत्र आपसे रूठ गये है। जो कार्य कल तक सरलता से बन रहा था अब वह रूक जाएगा। जो लोग आपके आदेश को मान रहे थे अब वे कार्य को लम्बित करने का प्रयास करेंगे। जिससे आपका मानसिक उद्वेग बना रहेगा। इन दिनों संतुलित दिमाग से काम लेना आवश्यक है अन्यथा स्वयं की गलती आपको किसी समस्या में डाल सकती है आर्थिक दृष्टि से भी दो दिन ठीक नहीं है। विरोधी और शत्रु पक्ष गुप्त षडय़ंत्र रचकर आपका हानि पहुंचाने की चेष्टा करेंगे। शरीरिक स्वास्थ्य में कमजोरी महसूस करेंगे। जमीन-जायदाद की खरीद- फरोक्त नहीं करें तो बेहतर होगा।