धनु 20 नवंबर राशिफल: नौकरी या व्यवसाय में कुछ विशेष करने की इच्छा रहेगी, खर्चों को आप नियंत्रित नहीं कर पाएंगे

यात्रा कार्यक्रमों का त्याग करने में ही भलाई है। नौकरी या व्यवसाय में कुछ विशेष करने की इच्छा रहेगी। आप अलग सा दिखने वाला कुछ काम करना चाहते हैं और इसमें सफलता भी मिलेगी। किसी बड़े व्यक्ति से या पिता से किसी तरह की मदद मिल सकती है। तकनीकी राय के लिए भी आप कोशिश करेंगे। यदि भागीदारी का काम करते हैं तो थोड़ी सी निराशा की भावना मन में रहेगी। आप जिस ढंग से बातें चाहते हैं, उस ढंग से नहीं होगी। आर्थिक दृष्टि से थोड़ा सा तनाव रहेगा, खर्चों को आप नियंत्रित नहीं कर पाएंगे और उनसे कोई लाभ भी नहीं होगा। वाहन सावधानी से चलाएं, चोट लगने का भय है। माता के स्वास्थ्य की विशेष चिंता करनी होगी। कोई जांच करानी पड़े तो शीघ्र करवा लें। आज रहस्य विद्याओं में रुचि बढ़ेगी और अच्छा साहित्य पढऩे को मिलेगा।