मेष 20 नवंबर राशिफल: आर्थिक दृष्टि से थोड़ा सा तनावभरा समय, आपका काम चलता रहेगा

आज किसी विशेष परेशानी से निकल कर बाहर आ जाएंगे। मानसिक दृष्टि से आप स्वस्थ महसूस करेंगे और इसके कारण नित्य प्रति के कामकाज में गति आ जाएगी। यात्रा के लिए अभी अनुकूल समय नहीं है परन्तु कुछ काम ऐसे रुके हुए पड़े हैं, जिनमें आपके स्वयं की भागदौड़ से ही काम बनेगा। वाहन में या यंत्रों में खर्चा लगने वाला है, आप समय रहते ही ठीक करा लें तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा। घर-परिवार में ठीक-ठीक माहौल रहेगा और आप पुरानी कुछ बातों को याद करके लोगों के बीच में ले आएंगे। पारिवारिक शत्रुओं को लेकर आप थोड़ा सा परेशान रहेंगे परन्तु कुछ करेंगे नहीं, परिस्थितियों को यथावत चलने देंगे। आर्थिक दृष्टि से थोड़ा सा तनावभरा समय है, आपका काम चलता रहेगा परन्तु परेशानी भी बनी रहेगी।