वृश्चिक राशि वालों के लिए आज की अपेक्षा कल दिन ज्यादा बेहत्तर है। आज भी हानि तो नहीं होगी लेकिन लाभ भी आंशिक ही होगा। किसी काम को बनाने के लिए अधिक भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। काम के एकाएक टल जाने से मानसिक उद्वेग बना रहेगा। किसी कार्य को विराम देना पड़ सकता है। विरोधी आपके कार्यो में टांग अड़ाने का प्रयत्न करेंगा। आज का दिन शान्ति पूर्वक ढंग से व्यतित करें।