मेष राशि वालों के लिए आज कहीं लाभ तो कहीं खर्च जैसी स्थिति बनी रहेगी। व्यवसाय में प्रतिद्वद्वियों से सावधानी बरते। जरूरी निर्णय के लिए अभी ठहरना आपके हित में होगा। परिवारजन के प्रति चिंता के भाव बने रहेंगे। कोई कड़वी बात आ सकती है। आंशिक कलह योग बना हुआ है। घर या बाहर शान्तिपूर्ण ढंग से कार्य को सम्पन्न करें। निराशा के भाव बने रहेंगे। गिरने या चोट लगने का डर है। भूमि-भवन के लिए जल्दीबाजी में निर्णय नहीं ले। आने वाला समय आपके लिए ज्यादा अनुकूल है। उचित ही यही होगा कि जैसे-तैसे दिन शांतिपूर्ण ढंग से व्यतीत करें।