मेषआज धन कमाने की इच्छा बहुत प्रबल रहेगी। कहीं से भी और किसी भी तरीके से लाभ कमाने के लिए दिनभर काम करेंगे। मन में काफी आत्मविश्वास रहेगा और किसी भी काम करने से पहले आपको बहुत ज्यादा तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। विरोधियों की आपको कोई चिंता नहीं है। कोई अच्छा काम करते-करते भी आपकी आलोचना हो सकती है। आपका पक्ष मजबूत रहेगा परन्तु फिर भी मन में खुशी नहीं रहेगी। आर्थिक दृष्टि से दबाव में रहने के बाद भी कैसे न कैसे काम चलता रहेगा। आज आपके कार्य कौशल के कारण प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपकी पूछ भी बढ़ेगी। शाम तक सारा विरोधाभास दूर हो जाएगा और कुछ नए लोगों से मिलने-जुलने की खुशी रहेगी। आप चाहें तो कोई यात्रा कर सकते हैं परन्तु दक्षिण दिशा यात्रा नहीं करें।
वृषभदैनिक कामकाज में व्यस्तता बढ़ेगी। आप हर काम को टाइम पर पूरा नहीं कर पाएंगे और इस कारण से मन ही मन असंतोष रहेगा। अपने बूते से बाहर के किसी काम को स्वीकार नहीं करें अन्यथा परेशान हो सकते हैं। आपको हर बात की जवाबदेही होगी और काम पूरा न होने पर नीचा देखना पड़ सकता है। संतान के लिए समय थोड़ा सा कठिन है और आपको बहुत अधिक सावधानी रखनी पड़ेगी। यदि उनकी उम्र कम है तो स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी और यदि वे व्यवसाय करते हैं तो परिस्थिति थोड़ा विपरीत हो सकती है। लेनदेन की स्थिति को लेकर आप आश्वस्त नहीं हो पाएंगे। जितना चाहते हैं, उतना भुगतान नहीं मिलेगा और जो मिलेगा उससे आपका काम नहीं चलेगा। स्थानीय यात्राएं लाभ दे सकती हैं परन्तु दक्षिण दिशा में यात्रा ना करें।
मिथुुनहाथ में लिया हुआ काम समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगे परन्तु सबकुछ अपने हाथ में नहीं है। परिस्थितियां एकदम से साथ नहीं देंगी। किसी कारण से आस-पड़ौस के लोगों से आलोचना सुननी पड़ सकती है। आप शांत रहकर अपना काम निकाल लीजिए, उसी में सार है। माता की तरफ से थोड़ी चिंताएं बनी रहेंगी, उनका स्वास्थ्य भी नरम रहेगा। किसी कारण से वे मानसिक रूप से अशांत रहेंगी तथा आपको चाहिए कि उसका कारण खोजें। कामकाज के विस्तार की बातें थोड़ा आगे बढ़ेंगी। खर्चों से आप परेशान रहेंगे। हाथ में पूरा खर्चा नहीं होने से किसी काम को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे। घर-परिवार में मिलने-जुलने का सा माहौल हो सकता है। दावत का निमंत्रण हो तो जरूर स्वीकार कर लें, अन्य लोगों को भी साथ ले सकते हैं।
कर्कआर्थिक लाभ के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उनमें सफलता मिल सकती है। आज कोई खास काम बनते-बनते रह सकता है। आपको बहुत कोशिशें करनी होंगी और नए लोग तलाश करने होंगे। किसी नए काम की शुरुआत से पहले दस बार सोचें, आज चन्द्रमा अनुकूल नहीं है। या तो यात्रा टाल दें या शाम के बाद ही यात्रा करें। घर-गृहस्थी के मामले में समय थोड़ा ठीक जाएगा, माहौल सुधर सकता है। सगाई संबंध की बातें घर में चल सकती हैं। व्यवसाय में नए लोगों से मिलना-जुलना हो सकता है और सहयोग भी बढ़ेगा। अगर पहले से भागीदारी चल रही है तो लाभ देने की स्थिति में आ जाएगी। संतान को लेकर मन ही मन चिंतित रहेंगे, उनका समय ज्यादा अच्छा नहीं है और कोई नई कठिनाई हो सकती है। नौकरी में थोड़ा ध्यान रखें, पद संबंधी समस्याएं रहेंगे।
सिंहबाहर की यात्रा का विचार त्याग दें। यात्रा में कष्ट भी होंगे, वाहन संबंधी परेशानी भी हो सकती है। घर-परिवार के मामलों में आप उतनी ही रुचि लें, जितनी जरूरी है। मतभेद की परिस्थिति में आपको किनारा कर लेना चाहिए। आज कामकाज में भागदौड़ इतनी अधिक रहेगी कि खानपान में भी अनियमितता रहेगी और कोई भी काम समय पर नहीं हो पाएगा। अनावश्यक खर्चों से आप बहुत परेशान रहेंगे। आय में और खर्चे में तालमेल न रहने से आपको स्वयं को ज्यादा कष्ट रहेगा। पिता के साथ तालमेल का अभाव रहेगा यद्यपि उनसे किसी किस्म का सहयोग मिल सकता है। छोटे-मोटे भुगतान के मिल जाने से आप लेनदेन की बातों को ठीक कर लेंगे परन्तु फिर भी आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं होगी। नौकरी में बॉस की कृपा बनी रहेगी।
कन्याअचानक आर्थिक लाभ की परिस्थिति बन रही है। जिस विषय पर आप कई दिन से ध्यान दे रहे हैं, उसमें परिस्थितियां एकदम अनुकूल हो जाएंगी। आज कोई नया काम शुरू करने का दिन नहीं है परन्तु उसका तनाव आपके ऊपर रहेगा। अचानक लाभ की मात्रा आपके अनुमान से काफी कम रहेगी परन्तु आपको इसका अफसोस नहीं रहेगा। संतान के लिए समय थोड़ा अनुकूल है, वे अपनी पढ़ाई-लिखाई या व्यवसाय में अच्छी स्थिति में आ जाएंगे। संतान को बनाई जा रही योजना सफल हो सकती है। नौकरी या व्यवसाय में अन्य लोगों के सहयोग की जरूरत पड़ेगी। ऐसा लगता है कि आज किसी नए व्यक्ति का सहयोग आपका काम बना देगा। धार्मिक कामों में थोड़ा सा रुचि लेंगे। किसी पराए विवाद में हाथ डालने की गलती नहीं करें।
तुलाव्यवसाय को लेकर मन में भारी चिंता रहेगी। जो भी काम करना चाहते हैं, उसमें पूरी सफलता नहीं मिल पा रही है। सहयोगियों से काम लेने में थोड़ी सी परेशानी रहेगी परन्तु फिर भी आपका काम चल जाएगा। दूसरे शहरों में कामकाज को लेकर थोड़ी परेशानी रहेगी। खर्चा बढ़ेगा और काम का विस्तार भी चाहे गए ढंग से नहीं होगा। आय का कोई नया स्रोत ढूंढने की कोशिश में थोड़ी सी सफलता मिलेगी। कोई पुरानी उधारी वसूल करते समय समझौता करना पड़ सकता है परन्तु इसमें आपको नुकसान नहीं होगा। घर-परिवार के झगड़ों में या तो आप हाथ ही नहीं डालें या उतनी ही बात करें जितनी आपकी क्षमता है। क्षमता से बाहर से दावे करेंगे तो आगे चलकर नीचा देखना पड़ सकता है। किसी नए काम में आज हाथ नहीं डालें और बाद का कोई समय चुन लें।
वृश्चिकसमय सुधार पर है। कोई नई शुरूआत अभी नहीं करें क्योंकि उससे काम बिगड़ेगा। चल रहे काम में तेजी लाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे। भागीदारी के मामले में थोड़ा बहुत असंतोष बना रहेगा और कोई न कोई वार्ता चलती ही रहेगी। काम भी नहीं रुकेगा परन्तु थोड़ी बहुत असहमति भी रहेगी। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी तो दूसरी तरफ किसी नए मामले में बड़ी आय की उम्मीद है। भाई-बहिनों से संबंधों में थोड़ा सा ध्यान रखना जरूरी है। संवेदनशील मामलों में सम्भल कर बोलने में ही लाभ है। आपके आसपास चल रहे षडय़ंत्रों से सावधान रहें। शत्रु अपना काम करेंगे यद्यपि आपको कोई नुकसान नहीं होगा। फिर भी कोई न कोई बात सामने आ सकती है। घर में सामान्य से मतभेद बने रहेंगे, उनका कोई उपाय भी नहीं है।
धनुनौकरी में शानदार प्रदर्शन करेंगे। आपके कार्य कौशल में वृद्धि होगी परन्तु आपकी कार्यवाहियों से आपके सहयोगी या अधीनस्थ लोगों को कठिनाई रहेगी। साझा भाव से काम करने में लाभ है परन्तु आपको तालमेल बैठाने में दिक्कत आ रही है। घरेलू परिस्थितियों में भी थोड़ी सी कठिनाइयां रहेंगी। किसी मामूली सी बात पर विवाद रहेगा और मन ही मन असंतोष बना रहेगा। आर्थिक दबाव के कारण आप परेशान रहेंगे और चाहकर भी कोई काम नहीं कर पाएंगे। लेनदेन की परिस्थितियों को लेकर कहीं नीचा देखना पड़ सकता है। आप कोशिश करें कि कानूनी विवाद जन्म नहीं लें। ऋण लेने की कोशिश सफल हो जाएगी परन्तु जवाब शाम से पहले नहीं आएगा। आज वाहन सावधानी से चलाएं, वाहन को नुकसान हो सकता है।
मकरघर में छोटे-छोटे कारण विवाद बढ़ाएंगे। घर-परिवार और व्यवसाय में तालमेल की कमी रहेगी और क्रोध की परिस्थितियां रहेंगी। विवाद में विजय आपकी रहेगी परन्तु आक्षेप या आलोचना सुननी पड़ेगी। शत्रुओं को लेकर मन में तरह-तरह के विचार आएंगे परन्तु आपको कोई नुकसान नहीं होगा। आप अपनी ही शर्तों पर काम करेंगे और लोगों से अपनी बात मनवा लेंगे। किसी नियम विरुद्ध कार्य को नहीं करें अन्यथा उसके लिए बाद में पछतावा हो सकता है। अपने दैनिक कामकाज में नैतिकता का ध्यान रखना जरूरी है। संतान के लिए आज का दिन ठीक है परन्तु उनकी आवश्यकताओं को लेकर आप मन ही मन परेशान रहेंगे और उनकी कोई मांग पूरी नहीं कर पाएंगे। यात्रा विचार टाल दें क्योंकि यात्रा निष्फल हो सकती है।
कुंभकामकाज की परिस्थितियां थोड़ी कठिन होती जा रही हैं। समय कम है और बकाया काम अधिक हैं। हर काम को लेकर मन में असंतोष जैसी भावना रहेगी। माता पक्ष की तरफ से चिंताएं रहेंगी, उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी या घर में चल रहे विवाद के कारण चिंता रहेगी। आज दवाइयों का खर्चा कुछ ज्यादा ही रहेगा। किसी व्यक्ति की विरोधी भावनाओं से आप परेशान रहेंगे तथा समस्या के समाधान के लिए कोई उपाय भी करेंगे। नौकरी या व्यवसाय में परिस्थिति थोड़ी सी कठिन रहेगी। किसी खास काम में वह सब नहीं हो पा रहा है, जिसकी आप उम्मीद कर रहे हैं। अड़चनों से आप निराश तो नहीं होंगे परन्तु उपलब्धि कम हो जाएगी। कार्य प्रणाली में साधारण संशोधन कोई अच्छा परिणाम ला सकता है परन्तु अन्य लोगों के सहयोग की भी आवश्यकता पड़ेगी।
मीनयात्रा कार्यक्रम का त्याग करें। यात्रा के अच्छे परिणाम नहीं आएंगे। संतान संबंधी समस्याओं से आप ज्यादा परेशान रहेंगे। या तो मन ही मन कोई असंतोष रहेगा या कामकाज में सफलता को लेकर परेशानियां रहेंगी। भाई-बहिनों की तरफ से मन में एक तरफ तो प्रसन्नता रहेगी दूसरी तरफ उनकी क्षमताओं को लेकर मन में चिंताएं रहेंगी। रिश्तों को बनाए रखने के लिए जिस ऊर्जा की जरूरत है, उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। भागीदारी के मामलों में बहुत सावधानी के साथ काम करें, विवाद का कोई न कोई विषय रहेगा परन्तु आप उसको अभी नहीं छेड़ें। व्यवसाय में कोई नया अवसर मिल सकता है। आप तैयारी के साथ ही चर्चा शुरू करें, कुछ दिन में परिणाम आ सकते हैं। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा, खानपान थोड़ा ज्यादा ही ध्यान देने की आवश्यकता