अचानक आर्थिक लाभ की परिस्थिति बन रही है। जिस विषय पर आप कई दिन से ध्यान दे रहे हैं, उसमें परिस्थितियां एकदम अनुकूल हो जाएंगी। आज कोई नया काम शुरू करने का दिन नहीं है परन्तु उसका तनाव आपके ऊपर रहेगा। अचानक लाभ की मात्रा आपके अनुमान से काफी कम रहेगी परन्तु आपको इसका अफसोस नहीं रहेगा। संतान के लिए समय थोड़ा अनुकूल है, वे अपनी पढ़ाई-लिखाई या व्यवसाय में अच्छी स्थिति में आ जाएंगे। संतान को बनाई जा रही योजना सफल हो सकती है। नौकरी या व्यवसाय में अन्य लोगों के सहयोग की जरूरत पड़ेगी। ऐसा लगता है कि आज किसी नए व्यक्ति का सहयोग आपका काम बना देगा। धार्मिक कामों में थोड़ा सा रुचि लेंगे। किसी पराए विवाद में हाथ डालने की गलती नहीं करें।