कामकाज की परिस्थितियां थोड़ी कठिन होती जा रही हैं। समय कम है और बकाया काम अधिक हैं। हर काम को लेकर मन में असंतोष जैसी भावना रहेगी। माता पक्ष की तरफ से चिंताएं रहेंगी, उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी या घर में चल रहे विवाद के कारण चिंता रहेगी। आज दवाइयों का खर्चा कुछ ज्यादा ही रहेगा। किसी व्यक्ति की विरोधी भावनाओं से आप परेशान रहेंगे तथा समस्या के समाधान के लिए कोई उपाय भी करेंगे। नौकरी या व्यवसाय में परिस्थिति थोड़ी सी कठिन रहेगी। किसी खास काम में वह सब नहीं हो पा रहा है, जिसकी आप उम्मीद कर रहे हैं। अड़चनों से आप निराश तो नहीं होंगे परन्तु उपलब्धि कम हो जाएगी। कार्य प्रणाली में साधारण संशोधन कोई अच्छा परिणाम ला सकता है परन्तु अन्य लोगों के सहयोग की भी आवश्यकता पड़ेगी।